राज्य सरकार द्वारा गौ-संरक्षण एवं गौ-संवर्धन हेतु लिए जाने वाली राशि का अन्यत्र उपयोग किए जाने के प्रस्ताव को पारित किए जाने के विरोध में उपखंड कार्यालय में मुयमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर विरोध जताया गया। ज्ञापन में बताया गया कि राजस्थान सरकार द्वारा, राजस्थान स्टाप अधिनियम, 1998(1999 का अधिनियम 14) की धारा 3 ख में संशोधन कर गौ संरक्षण एवं गौ संवर्धन हेतु ली जाने वाली राशि को अन्य कार्यों के लिए व्यय करने के पारित किये गए प्रस्ताव का विरोध करते हुए संशोधन को निरस्त करने हेतु ज्ञापन प्रस्तुत किया। ओमप्रकाश नामा, त्रिलोक चंद विजयवर्गीय गोपाल गौशाला समिति मालपुरा, रमेश चंद टेलर धर्मार्थ गौशाला समिति पचेवर, शेर सिंह श्रीकृष्ण गौशाला हमीरपुर सहित अन्य प्रबुद्धजन मौजूद रहे।