ब्लॉक कांग्रेस के सरपंचों के स्वागत समारोह में पहुंचे महज पांच सरपंच

0
56

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से सोमवार को महेश सेवा सदन में नवनिर्वाचित कांग्रेस पार्टी से समर्थित सरपंचों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आपसी गुटबाजी के चलते समारोह में मालपुरा ब्लॉक से 20 कांग्रेस समर्थित सरपंचों के मुकाबले पांच सरपंचों के ही कार्यक्रम में भाग लेना तथा महज चुनिंदा कार्यकर्ताओं के ही समारोह में शामिल होने से जहां समारोह में लगाई गई अधिकांश कूर्सियां खाली पड़ी रही तथा समारोह फीका रहा।

प्रदेश में विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पंचायतराज के चुनावों में कांग्रेस समर्थित सरपंचों के ग्राम पंचायतों से चुनाव जीतकर सरपंच बनकर आने के बाद मालपुरा ब्लॉक में कुल 38 ग्राम पंचायतों में से लगभग 20 ग्राम पंचायतों में कांग्रेस समर्थित सरपंच चुनाव जीतकर आए। इस पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मालपुरा की ओर से ब्लॉक के सभी विजयी सरपंचों के स्वागत व सम्मान समारोह के कार्यक्रम का आयोजन महेश सेवा सदन में किया गया। दोपहर 2 बजे शुरू हुए समारोह में सायंकाल 5 बजे तक भी कार्यकर्ताओं के नहीं पहुंचने से समारोह में लगाई गई आधी से ज्यादा कूर्सियां खाली पड़ी रही वही कांगे्रस कार्यकर्ताओं की आपसी गुटबाजी भी नजर आई। समारोह में कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मण गाता, मालपुरा नगरपालिकाध्यक्ष आशा महावीर नामा, डीआर किशनलाल फगोडिय़ा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामदेव बैरवा, कैलाश गुर्जर, भंवरलाल मुवाल, पचेवर के पूर्व सरंपच घनश्याम गुर्जर, उप प्रधान गोपाल गुर्जर, बृजलालनगर सरपंच रेखा आकाश नामा मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here