शिक्षा विभाग एवं भारती फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में मालपुरा एवं जोधपुर के बालेसर, सेखाला व शेरगढ़ ब्लॉक के शिक्षकों के साथ ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में शिक्षकों के द्वारा स्वनिर्मित शिक्षण अधिगम सामग्री के गुणवत्तापूर्ण वीडियो कैसे बनाएं व ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कैसे अपलोड करें, तथा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपलोड पहले से को हमारे बच्चों के लिए सीखने सिखाने में कैसे उपयोग करें इस पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी । हितेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस कार्यशाला में शिक्षकों की अच्छी भागीदारी रही यह प्रशिक्षण प्रशिक्षक नरेन्द्र राव द्वारा गूगल मीट प्लेटफॉर्म पर किया गया जो कि भारती फाउंडेशन में जोधपुर में कार्यरत हैं । कार्यशाला के दौरान पूर्व व पोस्ट टेस्ट लिया गया । इस कार्यशाला में प्रोजेक्ट कोर्डिनटर देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, सुदीप कुलश्रेष्ठ एवं जोधपुर व मालपुरा टीम के साथी उपस्थित रहे।