राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर की ओर से संचालित पशु विज्ञान केंद्र, अविकानगर-टोंक द्वारा सोमवार को कोरोना जागरूकता एवं टीकाकरण विषय पर ऑनलाइन पशुपालक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में केंद्र प्रभारी अधिकारी डॉ. मदन मोहन माली ने सभी पशुपालकों से टीकाकरण करवाने की अपील की तथा शिविर के विशेषज्ञ डॉ. पंकज कुमार टेलर (चिकित्सा अधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोडा, तहसील मालपुरा, टोंक) का स्वागत किया।
शिविर में विशेषज्ञ डॉ. पंकज ने कोरोना बीमारी के प्राथमिक लक्षण जैसे खांसी, जुखाम, बुखार, शरीर दर्द व जीभ का स्वाद गायब होना आदि के बारे में जानकारी दी। शिविर में विशेषज्ञ ने कोरोना टीकाकरण के बारे में विस्तार से बताते हुए पशुपालकों के कोरोना टीकाकरण से जुड़े विभिन्न सवालों व भ्रांतियों का समाधान किया तथा कोरोनावायरस बीमारी से बचने के लिए मूल मंत्र 2 गज दूरी मास्क है जरूरी व सैनिटाइजर के उपयोग की सलाह दी। शिविर का संचालन केंद्र के डॉ. राजेश सैनी व डॉ. नरेंद्र चौधरी द्वारा किया गया । शिविर में 27 पशु पालकों ने भागीदारी निभाई।