पालिका द्वारा वार्ड नं. 1 से 35 तक में विकास कार्य करवाने के लिए सभी वार्ड पार्षदों से प्रस्ताव मांगे गये थे जिसमें सम्बन्धित वार्ड पार्षदों द्वारा अपने-अपने वार्ड में प्राथमिकता के आधार पर करवाये जाने वाले विकास कार्यों के प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए। वार्ड पार्षदों द्वारा प्रस्तुत विकास कार्यों के प्रस्ताव अनुसार पालिका द्वारा वार्ड नं. 1 से 35 तक में विकास कार्यों के लिए 3 करोड 61 लाख 14 हजार रूपये की ऑनलाईन निविदा जारी कर दी गई है।
जिसमें निविदा दस्तावेजों को जमा करवाने, अपलोड करने हेतु अन्तिम दिनांक 06.09.2021 है। वार्ड पार्षदों के प्रस्तावानुसार पालिका द्वारा जारी निविदा पर सभी पार्षदों के चेहरे खिले हुए है। पालिका बोर्ड एकजुट होकर पालिका क्षेत्र के विकास को अग्रसर हो रहा है। पालिकाध्यक्ष सोनिया सोनी ने वार्ड नं. 1 से 35 तक में विकास कार्यों की ऑनलाईन निविदा जारी करने में सहयोग देने के लिये सभी वार्ड पार्षदों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
यह भी देखे :- नौबत बाजा मिस्ड कॉल वाला रेडियो अब टोंक में भी
अपने उत्पाद, ब्रांड या प्रतिष्ठान के प्रचार-प्रसार हेतु अखबार व वेबसाइट पर विज्ञापन देने हेतु संपर्क करे