ऑनलाईन नालसा (विधिक सेवा शिविर)मॉडल स्कीम(हारी योजना हारो अधिकार)का आयोजन ग्राम पंचायत राजपुरा, कचोलिया व सिन्धौलिया में किया गया। शनिवार को तालुका मालपुरा पर राजस्थान राय विधिक सेवा प्राधिकरण,जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टोंक के निदेशज़नुसार ऑनलाईन नालसा विधिक सेवा शिविर मॉडल स्कीम(हारी योजना हारो अधिकार) का आयोजन ग्राम पंचायत राजपुरा, कचोलिया व सिन्धौलिया में शिविर का आयोजन कर किया गया। इस ऑनलाईन विधिक सेवा शिविर के तहत तालुका विधिक सेवा समिति, मालपुरा द्वारा गठित पैनल अधिवक्ता एवं पीएलवी की टीम ने ग्राम पंचायत राजपुरा, कचोलिया व सिन्धौलिया के अन्तज़्गत आने वाले गांव- गांव, ढाणी-ढाणी में शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में पैनल अधिवक्ता नितिल कुमावत पीएलवी कैलाशचन्द्र सैनी ने केन्द्र एवं राय सरकार द्वारा गरीब एवं असहाय व्यक्तियों के लिए संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के पात्र/योग्य लाभार्थीयों के ऑनलाईन एवं ऑफलाईन आवेदन भरवायें एवं लोंगों को लाभान्वित किया। साथ ही मालपुरा के शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग आदि के एक-एक कर्मचारीगण भी शिविर में अपने अपने विभागों से सबन्धित योजनाओं से आमजन को लाभान्वित करने के लिए मौजूद रहें। इस अवसर पर ग्राम पंचायत राजपुरा, कचोलिया व सिन्धौलिया के सरपंच एवं सचिव भी मौजूद रहें एवं अधिकाधिक आमजन लाभान्वित करने में सहयोग किया।