राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर की ओर से संचालित पशु विज्ञान केंद्र, टोंक द्वारा आज दिनांक 5 फरवरी 2021 को “भेड तथा बकरी में प्रजनन प्रणाली” विषय पर ऑनलाइन पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया| केंद्र प्रभारी अधिकारी डॉ. अशोक बैन्धा ने बताया कि शिविर में मुख्य वक्ता डॉ. वेदप्रकाश (वरिष्ठ वैज्ञानिक पशु अनुवांशिकी एवं प्रजनन विभाग, केंद्रीय उष्ट्र अनुसंधान संस्थान, बीकानेर), डॉ. दीपक गिल, डॉ.राजेश सैनी, डॉ. नरेंद्र चौधरी तथा 31 पशुपालकों ने भागीदारी निभाई | शिविर में डॉ. वेदप्रकाश ने भेड़ तथा बकरी मैं नर तथा मादा के चयन करने के वैज्ञानिक तरीको के बारे में बताया| शिविर में भेड में होने वाले रोग फड़कियां, माता रोग तथा पीपीआर के लक्षण व टीकाकरण की जानकारी दी गई| शिविर में बताया कि पशु का हर 6 माह पर कृमिहरण अवश्य करायें|