तालाब में डूबने से एक की मौत

0
93

उपखण्ड के लावा गांव में बुधवार को चांदोलाव तालाब में स्नान करने के दौरान पैर फिसल जाने से तालाब में डूब जाने से एक जने की मौत हो गई। घटना के अनुसार लावा निवासी 62 वर्षीय प्रभुलाल खटीक तालाब में स्नान कर रहा था। तालाब में नहाते समय पैर फिसल जाने से प्रभुलाल तालाब में डूब गया। परिवार जनों की ओर से तलाश करने पर तालाब में डूबने की बात सामने आने पर ग्रामीणों के सहयोग से प्रभुलाल को तालाब से बाहर निकाला गया। ईलाज के लिए लावा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों की ओर से मालपुरा रैफर करने के बाद मालपुरा में चिकित्सकों ने प्रभुलाल को मृत घोषित किया। इधर लावा गांव में शोक की लहर दौड़ गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here