राजकीय महाविद्यालय में आयोजित हुआ एक दिवसीय विशेष समारोह

0
21

राजकीय महाविद्यालय मालपुरा में आज दिनांक राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनो इकाईयों के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत स्वयंसेवको को सामाजिक कुरीतिया एवं निवारण, शिक्षा का महत्व, सामाजिक समरसता आदि विषयों की जानकारी देकर जागरूकता अभियान चलाने हेतु प्रेरित किया गया। शिविर में स्वयंसेवको ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं का नारा देते हुए रैली आयोजित की गई। रैली को महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.बी.एल.मीना ने स्वयंसेवको को रैली के दौरान अनुशासन बनाये रखने का संदेश देकर रवाना किया । रैली बस स्टेण्ड, नगरपालिका, व्यास सर्किल से होकर निकली। रैली के दौरान एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अंजना श्रीवास्तव एवं डॉ.एस.के.अग्रवाल तथा डॉ.एन.के.मीना, डॉ.जी.एल.गुप्ता, डॉ.आभा माथुर, श्रीमती नीरज मीना आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here