ग्राम विकास नवयुवक मण्डल लापोड़िया के द्वारा मनरेगा संवर्धन कार्यक्रम के तहत भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र आटोली पर एक दिवसीय ध्येय निर्माण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। एक दिवसीय ध्येय निर्माण प्रशिक्षण शिविर में आटोली,अड़ूस्या,कुहाड़ा,सुवादियाडी,लड़ी गांवो के चरागाह भूमि विकास समिति सदस्यों ने भाग लिया।शिविर में भाग लेने वाले सदस्यों को ग्राम विकास नवयुवक मण्डल लापोड़िया के सीनियर प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर ओमप्रकाश सांखला द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।सांखला ने समितियों के सदस्यों को प्राकृतिक संसाधनों के विकास व प्रबंधन के बारे में जानकारी दी तथा प्राकृतिक संसाधनों का विकास मनरेगा से करवाने के साथ-साथ गांव में लोगों को अधिक से अधिक मनरेगा से जोड़कर रोजगार सृजन करवाने पर बल दिया।शिविर के दौरान ग्राम विकास नवयुवक मण्डल लापोड़िया के कानाराम,गोदाराव,रंगलाल जाट मौजूद रहे।