नगरपालिका क्षेत्र में करवाए जारहे सरकारी कार्यों में व्यवधान पैदा करने पर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नगरपालिका के वार्ड नं. 9 रैती मौहल्ला में बीती रात को जलदाय विभाग की ओर से गन्दे पानी की समस्या की शिकायत के निस्तारण को लेकर पाईप लाईन डालने का कार्य करवाया जा रहा था। इसी दौरान जेसीबी से कार्य करवाने के दौरान अचानक वार्ड के ही निवासी अजय गंगवाल ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन के चालक को कार्य बंद करने की चेतावनी देते हुए जेसीबी मशीन से चाबी निकाल ली और उसे बंद करवा दिया। जिससे मौके पर हडकम्प मच गया। अचानक उपजे इस घटनाक्रम के बाद सरकारी कार्य को जबरन रूकवाने के मामले में चालक ने ठेकेदार तथा वार्ड पार्षद मनीषा जैन को मामले की जानकारी दी तथा उक्त घटनाक्रम की शिकायत की। इस पर पार्षद द्वारा पुलिस को सूचना देने पर पुलिस ने अजय को शांतिभंग करने के मामले में गिरफ्तार किया। वही वार्डवासियों व नगरपालिका के कार्यों में जबरन अड़ंगा लगाने पर पार्षद युधिष्ठर सिंधी, माया देवी, मनीषा जैन सहित कई पार्षदों ने उपखण्ड अधिकारी से मामले की शिकायत करते हुए आरोपी अजय गंगवाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।