राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेमिनार जैविक खेती एवं पशुपालन पर कार्यक्रम का आयोजन

0
1
On the occasion of National Farmers Day, a national seminar was organized on organic farming and animal husbandry
On the occasion of National Farmers Day, a national seminar was organized on organic farming and animal husbandry

केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेमिनार जैविक खेती एवं पशुपालन पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसमे मुख्य अथिति के रूप में केंद्रीय क़ृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी, विशिष्ट अथिति जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने शिरकत की तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अरुण कुमार तोमर निदेशक अविकानगर संस्थान द्वारा की गई l कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुई निदेशक डॉ अरुण कुमार अविकानगर संस्थान द्वारा किसान हित मे संस्थान द्वारा किये जा रहे कार्य पर सभी को विस्तार से बताया l कार्यक्रम कैबिनेट मंत्री द्वारा  भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार द्वारा पूर्वी नहर जल परियोजना, बड़ी किसान सम्मान निधि राशि, खेती मे किये किये गये कार्य पर अपना सम्बोधन दिया l मुख्य अथिति भागीरथ चौधरी द्वारा किसान हित मे किये गये कार्य पर उदारहण स्वरुप प्रकाश डाला l तथा अपने सम्बोधन मे खेती ओर पशुपालन को देश के लिए जरुरी बताते हुई जैविक खेती की ओर लौटने का निवेदन किया l सभी को खेती मे मिट्टी की जाँच बाद ही उपयुक्त आवश्यक रसायन उपयोग मे लेना का निवेदन किसान से किया गया l जिससे खेती की लागत को कम करके उत्पादन बढ़ाया जा सके l तथा रासायनिक खेती के जहर को मिट्टी मे कम किया जा सके तथा संस्थान की मांग क़ृषि विज्ञान केंद्र के लिये आश्वासन दिया ओर अन्य जायज मांगो पर भी अपनी तरफ से पुरे प्रयास करने का विश्वास दिलाया l इस सेमिनार का आयोजन अविकानगर संस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं फार्मर फोरम के सहयोग से किया गया l सेमिनार मे जैविक खेती पर डॉ सुरेश चंद शर्मा व डॉ रणजीत गोदारा द्वारा जैविक खेती पर उपस्थित किसानो को सम्बोधन दिया गया l जिसमे 800 से ज्यादा डूंगरपुर, दौसा, टोंक, जयपुर के किसान ने भाग लिया l इस अवसर पर अथितियों के हाथो 55 आदिवासी किसान दौसा को भेड़ मेढे व भेड़पालन इकाई, 120 महिला आदिवासी किसान डूंगरपुर व दौसा के किसान को वैज्ञानिक भेड़-बकरी पालन प्रशिक्षण समापन प्रमाण पत्र का वितरण के साथ सभी को खेती ओर पशुपालन आवश्यक सामानो भी दिये गये  l नोडल अधिकारी अनुसूचित जाति डॉ अजय कुमार ने बताया कि 45   एसी जाति के महिला व पुरुष किसानो को सिलाई मशीन किट, पशुपालन आवश्यक सामानो के साथ पशुओ के बाड़े का सामानो का भी वितरण पधारे अथितियों द्वारा किया गया l किसान दिवस के अवसर पर 10 किसानो को प्रगतिशील पुरुस्कार के साथ, एक किसान को किसान रत्न अवार्ड से सम्मान पधारे अथितियों द्वारा चयनित किसानो को किया गया तथा अथितियों द्वारा संस्थान के किसान उपयोगी प्रकाशन का भी विमोचन इस अवसर पर किया गया l कार्यक्रम का मंच संचालन आयोजन सचिव डॉ लीला राम गुर्जर एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ गणेश सोनावणे द्वारा किया गया l अविकानगर के मीडिया प्रभारी डॉ अमरसिंह मीना ने दी जानकारी l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here