नामांकन के अंतिम दिन उमडा प्रत्याशियों का सैलाब,

0
50

नगरपालिका चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को भाजपा कांग्रेस सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने भारी संया में अपना समर्थको के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर अपना-अपना नामंाकन दाखिल किया। नामांंकन के अंतिम दिन न्यायालय परिसर में उमडे जनसैलाब से दिन-भर मेले जैसा माहौल रहा। निर्वाचन कार्यालय के मुय द्वार पर आवेदको की लबी-लबी कतारे लगी रही। कोरोना एडवायजरी की पालना में पुलिस व प्रशासन की ओर से पुता इंतजामात किए गए तथा प्रत्याशियों को एक-एक प्रस्तावक के साथ ही प्रवेश दिया गया। नामांकन के अंतिम दिन निर्धारित समय 3 बजे तक भी दोनो ही प्रमुख राजनैतिक दलो की ओर से प्रत्याशियो की सूची जारी की गई। मालपुरा नगरपालिका के 35 वार्डों में शुक्रवार को दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों की ओर से निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार मीणा को अपने-अपने अधिकृत प्रत्याशियों की सूची सौंपी गई। जिसमें कुल 35 वार्डों में कांग्रेस ने जहां 26 वार्डों में अपने प्रत्याशी उतारे वहीं भाजपा ने 24 वार्डों में अपने प्रत्याशी मेदान में उतारे है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से वार्ड 1 में शशि प्रकाश गोयर, वार्ड 2 से घीसी, वार्ड 3 से ललिता, वार्ड 4 से संजय, वार्ड 12 से समीक्षा, वार्ड नंबर 13 से मणिशंकर, वार्ड नंबर 14 से बाबूलाल नावरियां, वार्ड नंबर 15 से राजेन्द्र कोठारी, वार्ड 16 से युधिष्ठर सिंधी, वार्ड 17 से लक्ष्मी साहू, वार्ड 18 से आकिब सोहेल, वार्ड 19 से सोनिया सोनी, वार्ड 20 से मोनिका सोनी, वार्ड 21 से प्रिया सैनी, वार्ड 23 से श्योजीराम शर्मा, वार्ड 27 से संतरा देवी, वार्ड 28 से लक्ष्मी देवी, वार्ड 29 से शुभम गौतम, वार्ड 30 से अंकित जैन, वार्ड 31 से लोकेश, वार्ड 32 से गंगा देवी, वार्ड 33 से शुभम बिलवाल, वार्ड 34 से सौरभ कनोजिया, वार्ड 35 से नेहा विजय को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं कांग्रेस ने कांग्रेस पार्टी ने वार्ड 1 से हनुमान बैरवा को वार्ड 2 से एमना को वार्ड 3 से हिना तुलसवाणी को वार्ड 4 से धनराज को, वार्ड 12 से पिंकी, वार्ड 13 से बुद्धि प्रकाश, वार्ड 14 से भागचंद, वार्ड 15 से पवन कुमार, वार्ड 16 से महेंद्र कुमार, वार्ड 17 से अनुराधा, वार्ड 18 से नूर मोहमद, वार्ड 19 सत्येंद्र, वार्ड 20 से आकांक्षा, वार्ड 21 से आशा नामा, वार्ड 23 सत्यनारायण, वार्ड 25 से मोहमद शाकिर, वार्ड 26 से बबीता, वार्ड 27 से रामफूल, वार्ड 28 से कौशल्या, वार्ड 29 से वैभव अग्रवाल, वार्ड 30 से अमित विजय, वार्ड 31 से राजेश, वार्ड 32 से रेणु वर्मा, वार्ड 33 से मालती, वार्ड 34 से सुनील कुमार, वार्ड 35 से किरण को अपना प्रत्याशी बनाया है। इस बार नगर पालिका चुनाव से पूर्व मुस्लिम इलाकों के वार्डो में कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी नहीं उतारने के निर्णय का यह असर हुआ कि आज प्रथम बार जहां सभी वार्डो से चुनाव लडऩे वाली और मुस्लिम वोट बैंक वाली कांग्रेस पार्टी को अपने कुल 35 वार्डो में से 9 वार्ड में प्रत्याशी नहीं उतारे। जिसका सीधा असर नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव पर देखने को मिलेगा। जहां मुस्लिम वार्डो को अपना मानते हुए कांग्रेस अपनी गिनती 13 से शुरू कर रही थी वहां अब कांग्रेस को भी पालिका अध्यक्ष बनाने में एड़ी से चोटी तक का जोर लगाना पड़ेगा। हालांकि यह तय माना जा रहा है कि निर्दलीय प्रत्याशियों के रूप में मुस्लिम इलाकों से जीत कर आने वाले प्रत्याशी दोनों दलों के अध्यक्ष बनाने का रास्ता तय करेंगे। इधर भाजपा की ओर से चुनाव से पूर्व विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने सभी मतदाताओं-कार्यकर्ताओं को एकजुट कर अधिक से अधिक पार्षदों की जीत का दावा किया था। लेकिन दोनों ही राजनैतिक दलों द्वारा कई वार्डो में प्रत्याशी नहीं उतारने के बावजूद अधिक संया में पार्षदों की जीत व बाद में बोर्ड बनाने के दावे किए जा रहे है। सभी वार्डो में असंतुष्टों के रूप में भारी संया में निर्दलीयों की मौजूदगी दोनों ही राजनैतिक दलों की सिरदर्दी बनी हुई है। 19 जनवरी को नाम वापसी की समय सीमा समाप्ति के बाद ही चुनावी तस्वीर स्पष्ट हो पाएगी कि आखिर किस पार्टी को बहुमत के साथ नगरपालिका में बोर्ड बनाने का मौका मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here