पूर्व जिला मंत्री नरेंद्र कुमार जैन ने बताया की बजट घोषणा के बाद सभी विधायकों से मिसिंग लिंक रोड़ों के लिए प्रस्ताव मांगे गए थे, जिसमें मालपुरा-टोडारायसिंह विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने अधिकारियों को निर्देश देकर विधानसभा क्षेत्र की 13 रोडो के प्रस्ताव तैयार करवाये। मुख्यमंत्री महोदय को पत्र के माध्यम से प्रस्तावों की जानकारी देकर जल्द से जल्द रोड बनवाने का आग्रह किया। विधायक महोदय की मांग पर कुम्हारिया से नगर, लाम्याजुनारदार से ढीबरू, संक्रामपुरा से लाम्याजुनारदार वाया भवानीपुरा, कुहाडा से आंटोली, लक्ष्मीपुरा से एलएनटी चौराया 5 मिसिंग लिंक रोडो के प्रस्ताव राज्य सरकार ने स्वीकृत कर दिए हैं। स्वीकृत सडक़ों की कुल लंबाई 14 किलोमीटर है और लागत 343.45 लाख रुपए है। विधायक चौधरी शेष रहे मिसिंग लिंग रोडू को भी जल्दी ही स्वीकृत करवाने का प्रयास कर रहे हैं।