डिग्गी में जलझूलनी एकादशी व मेले के आयोजन को लेकर ठाकुर श्री सीताराम जी मंदिर के सतसंग भवन में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मेले व आयोजन को भव्यता प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिसमें सर्वप्रथम श्री जी महाराज के डोले सहित अन्य डोलों में विराजित होने वाली भगवान की प्रतिमाओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा किए जाने का निर्णय लिया गया जिस पर सभी सदस्यों एवं ग्रामीणों ने करतल ध्वनि के साथ सहमति जताई। चर्चा में सुझाव प्राप्त हुआ कि श्री कल्याण मंदिर, श्रवण सागर, रामदास मार्केट, कल्याण मार्केट, धौली गेट, चौपड चौराहा, विजय सागर होते हुए नौका विहार करने पहुंचने वाले सभी डोलों पर मुख्य-मुख्य स्थानों पर पर हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्पवर्षा की जाएगी। बैठक में मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों को आमंत्रि करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, उर्जा मंत्री बी डी कल्ला, विश्वेन्द्र सिंह, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, जिलाप्रमुख सत्यनारायण चौधरी, टोंक जिले के चारों विधायकगण, मालपुरा पंचायत समिति प्रधान, पूर्व केन्द्रीय एवं वित्त राज्यमंत्री नमोनारायण मीणा एवं समस्त सीआर, डीआर, सरपंचगण को बुलाने का निर्णय लिया गया। बैठक में किसान नेता छोगालाल गुर्जर, पूर्व प्रधान राजेश नागौरा, लाला मास्टर, महावीर जैन, औमप्रकाश सोनी, धनसिंह राजावत, तहसील अध्यक्ष राजपूत समाज, जुगल डांगी, गिरवर सिंह, चन्द्रवीर सिंह, शंकर सिंह अजमेरी, साबिर, छोटू देशवाली, गिरिराज शर्मा, हबीब, सुमेर सिंह, भरत सोनी, मंदिर ट्रस्ट मंत्री जयप्रकाश शर्मा, हनुमान, रामवतार विजय सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। बैठक में 9 सितम्बर को होने वाले आयोजन को अंतिम रूप देते हुए ठाकुर रामप्रताप सिंह ने बताया कि श्री कल्याण महाराज की नगरी में डोला ग्यारस-जलझूलनी पर विशेष आयोजन होगा जिसमें श्री कल्याण जी के पुष्प विमान सहित अन्य 21 मंदिरों के बियाण पवित्र सरोवर में स्नान के लिए ले जाए जाऐंगे। मंदिरों के रामधुनी मंडल, कीर्तन के लिए अन्य स्थानों से आने वाले भक्तगण एवं समूचे डिग्गी क्षेत्र के निवासी मौजूद रहेंगे एवं विशेष हेलीकॉप्टर द्वारा भगवान के डोलों पर पुष्पवर्षा की जाएगी।