टोंक सवाईमाधोपुर लोकसभा क्षैत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी ने रविवार को क्षैत्र के दो दिवसीय दौरे प रहे जहां दो दर्जन से अधिक गांवो का दौरा कर ग्रामीणों से कांगे्रस के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया। दौरे के दौरान पचेवर में आयोजित आम सभा को भी संम्बोधित करते हुए लोगों को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का जोर दिया। कस्बें में आयोजित आमसभा को संम्बोधत करते हुए पूर्व वित्तराज्य मंत्री व कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी नमोनारायण मीणा ने कहा कि आज केन्द्र की भाजपा सरकार के आमजन विरोधी कार्य के कारण समाज का हर तबका परेशानी के दौर से गुजर रहा है। बेरोजगार नौकरी के लिए, व्यापारी जीएसटी के कारण तो किसान बिजली व डीजल के दामों में हुई बेतहाशा वृद्धि के साथ ही न्यूनत्तम मूल्य पर फसल की खरीद नही होने तथा खरीद होने के महिनो बाद तक भुगतान नही होने से परेशानी का सामना करने को मजबूर हो रहा है। यह कहा जा सकता है कि भाजपा की गलत नीतियों का खामियाजा समाज का हर वर्ग भुगतने को विवश हो रहा है। इतना ही नही भापजा ने देश में धार्मिक आधार पर वैमनस्यता का जहर घोलते हुए हमारी गंगा-जमुनी तहजीब को भी नष्ट करने का लगातार प्रयास किया जा रहा हैं। इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष लक्ष्मण गाता, उपजिला प्रमुख अवधेश शर्मा, पूर्व जिला प्रमुख रामविलास चौधरी, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष रामदेव बैरवा, पूर्व पंचायत समिति मालपुरा उपप्रधान गोपाल गुर्जर, सरपंच घनश्याम गुर्जर, एसटी ब्लाक अध्यक्ष नंदलाल मीणा, गुलाब मोहम्मद, सोहल कुमावत, कैलाश दरोगा आदि ने भी उपस्थित रहे तथा जन समूह को सम्बोधित किया। पूर्व वित्तराज्य मंत्री नमोनारायण मीणा ने रविवार प्रात: 8 बजे पारली गांव से अपने संसदीय क्षैत्र के लोगों से रूबरू होते हुए 8:30 बजे पचेवर, 9 बजे आवड़ा होते हुए 9:30 बजे नगर गांव में ग्रामीणों को संम्बोधित करते हुए आंटोली, कुराड़, मोरला, कचौलिया, राजपुरा, गनवर, बरोल, मलिकपुर, देशमा, किरावल, चावंडिय़ा आदि गांवो में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए।