एसडीएम के नेतृत्व में अधिकारियों ने शहर का पैदल भ्रमण कर किया निरीक्षण

0
30

हाल ही में उपखंड अधिकारी के पद पर पदासीन डॉ. राकेश कुमार मीणा ने गुरूवार को अधिकारियों के साथ शहर का पैदल भ्रमण कर निरीक्षण कर सबको हैरत में डाल दिया। इस अवसर पर एसडीएम डॉ. मीणा के साथ तहसीलदार अनिल कुमार चौधरी, पालिकाध्यक्ष आशा-महावीर नामा, ईओं सीमा चौधरी सहित पालिका जईएन चन्द्रप्रकाश चौधरी सहित पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे। अधिकारियों के शहर में पैदल मार्च से शहरवासियों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई तथा कई प्रकार के कयास लगाए जाने लगे। एसडीएम डॉ. मीणा ने बताया कि गुरूवार को अधिकारियों के साथ शहर का पैदल भ्रमण कर निरीक्षण करने के पीछे उनका उद्देश्य शहर के सौन्दर्यकरण के साथ-साथ विकास की योजनाओं के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं को मूर्तरूप दिया जाना है। डॉ. मीणा ने बताया कि शहर में व्यास सर्किल, सुभाष सर्किल, गांधीपार्क, ट्रक स्टैण्ड, बस स्टैण्ड सहित अन्य इलाकों का पैदल भ्रमण कर निरीक्षण किया गया है। जिसमें शहर के यातायात व्यवस्था में सबसे बडी बाधा के रूप में मुख्य रूप से शहर में वाहनों को बेतरतीब ढंग से खडे किए जाने, हाथ थैलों पर सामान विक्रय करने वाले वैंडर्स, दुकानों के बाहर सामान रखकर अतिक्रमण किया जाना सामने आया है। उन्होंने बताया कि नगरपालिका की ओर से शहर में प्रस्तावित विकास कार्यो के अन्तर्गत नवीन बस स्टैण्ड का जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करवाने, हाथ थैलों पर सामान बेचने वाले विक्रेताओं के लिए निश्चित स्थान का निर्धारण किए जाने, ट्रक स्टैण्ड पर नाले का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करवाने सहित अन्य समस्याएं सामने आई है। पालिकाध्यक्ष आशा-महावीर नामा ने बताया कि शहरवासियों के सहयोग से सभी समस्याओं को हल करते हुए शहर का चंहुमुखी विकास करवाया जाएगा। पालिकाध्यक्ष नामा ने बताया कि प्रशासन के सहयोग से नगरपालिका की ओर से पूर्व में किए जा चुके टैण्डर वाले कार्यो एवं आगामी प्रस्तावित योजनाओं में आ रही बाधाओं को दूर कर शीघ्रता से विकास एवं निर्माण कार्यो को पूर्ण करवाए जाने की योजना तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि बस स्टैण्ड पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त नवीन प्रतीक्षालय निर्माण करवाया जाएगा जिसके लिए निर्माण कार्य करवाए जाने के दौरान जयपुर रोड स्थित आरएफसी गोदाम को अस्थायी बस स्टैण्ड के रूप में प्रयोग किए जाने, सुभाष सर्किल पर लगाए जा रहे हाथ थैला संचालको को गौरव पथ पर शिफ्ट किए जाने, ट्रक स्टैण्ड इलाके के हाथ थैला संचालको के लिए गणगौरी मेदान में तथा सुभाष सर्किल व व्यास सर्किल पर हाथ थैला लगाने वाले संचालको के लिए दूदू रोड पर वैकल्पिक व्यवस्था किए जाने की योजना है। इसी क्रम में माणक चौक व आजाद चौक में हाथ थैला संचालको के लिए विनय टाकीज के पास व्यवस्था किए जाने की योजना प्रस्तावित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here