स्वच्छता पखवाड़े के तहत अविकानगर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा केन्द्रीय भेड एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर में स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत स्वच्छता पखवाडा का आयोजन दिनांक 16 से 31 दिसम्बर तक किया जा रहा है। इस अभियान के तहत 25 दिसम्बर को संस्थान की ओर से मालपुरा के जैन श्वेताम्बर दादाबाड़ी में वैज्ञानिकों, अधिकारियों, कर्मचारियों, अनुबन्धित कर्मचारियों ने बढ-चढ कर श्रमदान किया। इस अवसर पर डॉ. आर्तबंधु साहू, विभागाध्यक्ष, पशु पोषण विभाग ने एकत्रित समूह से अनुरोध किया कि सभी अपने कार्यस्थल पर स्वच्छता बनाये रखने में पूर्ण सहयोग करें। इस कार्यक्रम के दौरान मालपुरा नगरपालिकाध्यक्ष श्रीमती आशा महावीर नामा ने संस्थान के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से साथ श्रमदान की शुरूआत की। अधिकारियों व कर्मचारियों ने दादाबाड़ी एवं आस-पास के क्षेत्र में श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। स्वच्छता पखवाडा के दौरान आस-पास के गांव एवं स्कूलों समेत अविकानगर परिसर को स्वच्छ बनाने एवं लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए 15 दिन का विस्तृत कार्यक्रम बनाया गया है। उपरोक्त कार्यक्रम का संचालन डॉ. षण्मुगम, प्रधान वैज्ञानिक एवं चैयरमेन, स्वच्छ भारत अभियान, अविकानगर एवं श्री श्याम सिंह, प्रभारी, फार्म अनुभाग ने किया।