कपड़ा व्यापार संघ, रेडीमेड व्यापार संघ, सर्राफा व्यापार संघ, मोबाईल एसोसिएशन, फल व सब्जी व्यापार संघ, फोटो वीडियोग्राफर एसोसिएशन, खुरदरा व्यापार संघ, इलेक्ट्रॉनिक एसोसिएशन, बर्तन व्यापार संघ, डीजे एसोसिएशन, फोटोस्टेट एसोसिएशन ,प्रिंटिंग प्रेस यूनियन, स्टेशनरी व्यापार संघ, पत्तल दोना संघ, मिस्त्री यूनियन, ऑटो पार्ट्स यूनियन, होटल व रेस्टोरेंट यूनियन व हेयर ड्रेसर यूनियन आदि मालपुरा शहर के सभी व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों ने 13 सितंबर 2022 को सर्वसम्मति से निर्णय लिया था कि माह के अंतिम मंगलवार का ही सामूहिक बाजार का अवकाश रखा जाएगा। विशेष परिस्थितियों को छोडक़र अन्य दिनों में व्यापारिक कार्य सुचारू रूप से जारी रहेंगे। व्यापार मंडल मालपुरा ने बताया कि इसी क्रम में कल मालपुरा का सम्पूर्ण बाजार खुला रहेगा।