अब “काला-गेंहू” की खेती करेंगे किसान- डॉ तोमर

0
75

केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर में फार्मर फ़र्स्ट परियोजना के अंतर्गत किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अथिति जयपुर संभाग के केन्द्रीय विध्यालय के  डिप्टी कमिश्नर बी एल मोरोड़िया रहे l कार्यक्रम के दौरान संस्थान निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने किसानों को रबी फसल के अंतर्गत बायो-फॉर्टीफाइड एवं काला गेंहू की महत्ता बताते हुए 42 प्रगतिशील किसानों को 16.5 क्विन्टल  उन्नत क़िस्मों का वितरण किया l डॉ तोमर ने बताया कि फार्मर फ़र्स्ट परियोजना के अंतर्गत गोद लिए गांवों के किसान भाइयों को पहली बार काला गेहूं की उन्नत किस्म का बीज दिया जा रहा है, जो किसानों की आय दुगुनी करने में सार्थक सिद्ध हो सकता है l शस्य वैज्ञानिक डॉ एस सी शर्मा ने गेहूं की उन्नत खेती एवं बीजोपचार के बारे में जानकारी दी l परियोजना के प्रधान अन्वेषक डॉ एस एस डांगी सहित अन्य विषय विशेषज्ञों ने फार्मर फ़र्स्ट परियोजना के अन्तर्गत चल रहे विभिन्न मॉड्यूल्स की जानकारी दी l उक्त कार्यक्रम का संचालन डॉ लीला राम गुर्जर ने किया, डॉ राघवेंद्र सिंह, डॉ एस आर शर्मा डॉ आर एस भट्ट एवं डॉ रंगलाल इत्यादि उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here