राजकीय कन्या महाविद्यालय पीपलू में विधायक की अभिशंषा पर शासन उपसचिव ने महाविद्यालय विकास समिति में दो प्रबुद्ध नागरिकों को मनोनीत किया हैं। जिसमें पीपलू क्षेत्र के पासरोटियां सरपंच एड. शंकरलाल सैनी कच्छावा, बोरखंडीकलां सरपंच रामलाल मीणा को सदस्य के रूप में मनोनीत किया हैं। दोनों ही मनोनीत सदस्य ने इस पर क्षेत्रीय विधायक प्रशांत बैरवा का भी आभार जताया हैं। वहीं विधायक प्रशांत बैरवा ने मनोनीत सदस्यों को मिठाई खिलाकर महाविद्यालय विकास को लेकर समिति में बेहतर कार्य करने की अपील की हैं।