राजकीय महाविद्यालय मालपुरा में होने जा रहे छात्रसंघ चुनाव-2019 में शुक्रवार को नाम वापसी की समयावधि समाप्त होने तक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव व संयुक्त सचिव पद पर नामांकन करने वाले किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया है। जिससे सभी पदों पर त्रिकोणीय मुकाबला निश्चित हो गया है। इस सम्बन्ध में प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ.बी.एल. मीणा ने बताया कि उक्त चुनाव 27 अगस्त 2018 को सम्पन्न करवाए जाऐंगे। जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव व संयुक्त सचिव पद के लिए प्रत्यक्ष निर्वाचन प्रणाली से चुनाव करवाए जाऐंगे। प्राचार्य मीणा व मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुधीर सोनी ने बताया कि 23 अगस्त को दोपहर 2 बजे तक नाम वापसी की समयावधि के पश्चात किसी भी पद के लिए आवेदन करने वाले प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया है तथा छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए राजेश गुर्जर, रामचरण जाट व विशाल सैनी ने नामांकन भरा व मुकाबले में डटे हुए हुए है। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए अनिता बैरवा, एकता जांगिड, जयराम खारोल व मेहराम गुर्जर, महासचिव पद के लिए आदराम बैरवा, गणेश लाल बैरवा, हनुमान प्रसाद चौधरी, संयुक्त सचिव पद के लिए प्रकाश चंद वर्मा, मुकेश कुमार जांगिड, रामचरण भील प्रत्याशी के बीच मुकाबला होना है। कक्षा प्रतिनिधि पद के लिए किसी भी विद्यार्थी ने आवेदन नहीं किया है। नाम वापसी की समयावधि समाप्त होने के पश्चात अंतिम नामांकन सूची का प्रकाशन कर दिया गया है।