जाट समाज धर्मशाला डिग्गी में बुधवार को हाल ही में सपन्न हुए जाट समाज के 17वें सामूहिक विवाह समेलन के सफलता पूर्वक सपन्न होने पर समाजबंधुओं की मौजूदगी में गणपति विदाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जाट धर्मशाला डिग्गी में आयोजित जाट विवाह समिति टोंक की बैठक में सर्वप्रथम सामूहिक विवाह समेलन के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात विधिवत पूजा-अर्चना कर गणपति महाराज को विदाई दी गई। बैठक में सभी समाज बंधुओं द्वारा सर्वसमति से विवाह समिति के नए अध्यक्ष जयनारायण जाट, अध्यक्ष अधिकारी कर्मचारी संघ मालपुरा को मनोनीत किया गया तथा महामंत्री चौथमल को मनोनीत किया गया। साथ ही शेष कार्यकारिणी का गठन करने का अधिकार अध्यक्ष जयनारायण जाट को सौंपा गया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष रामलाल बगडय़िा, छीतर लाल ताखर, हरजी लाल, गिरिराज निठारवाल, कुंभाराम चौधरी, श्रवण लाल, बद्रीलाल, गोपाल, धर्मशाला अध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी, मंत्री रामकरण, कोषाध्यक्ष बद्रीलाल, किशन लाल, रामकिशन मुंडेती, चतुर्भुज चौधरी सहित अन्य समाज बंधु उपस्थित रहे जिन्होंने नव मनोनीत अध्यक्ष जयनारायण का माल्यार्पण एवं साफा बंधवाकर स्वागत किया। इस अवसर पर नव मनोनीत अध्यक्ष जयनारायण जाट ने सभी समाजबंधुओं का आभार जताया तथा विश्वास दिलाया कि समाज के विकास के लिए सबको साथ लेकर चलने की परपरा का निर्वहन किया जाएगा जिसमें वरिष्ठजन के अनुभवों का भी लाभ लिया जाएगा।