राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजपुरा में निपुण मेले का आयोजन

0
40
Nipun fair organized in Government Higher Secondary School, Rajpura
Nipun fair organized in Government Higher Secondary School, Rajpura

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजपुरा में शुक्रवार को निपुण मेले का आयोजन किया गया। मेला प्रभारी ममता पारीक  ने बताया कि इस मेले में कक्षा 1 से 3 तक के छात्रों ने बहुमुखी प्रतिभा दिखाई। छात्र छात्रों ने अलग-अलग स्टॉल लगाकर यह साबित कर दिया कि हम किसी से काम नहीं। शाला के पुस्तकालय अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम नकवी ने मेले में छात्र-छात्राओं को चम्मच दौड़, कुर्सी दौड़, जलेबी तोड़ आदि खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए प्रतियोगिता करवाई। छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग अंदाज में कविताएं सुनाकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इस मौके पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य रंगलाल बेरवा, व्याख्याता रामावतार शर्मा, अध्यापिका हेमलता विजयवर्गीय आरती खटाना, अध्यापक रामावतार गुर्जर राउप्रावि हाथगी से प्रधानाध्यापक रघुवीर शर्मा, विकास चौधरी, अध्यापिका राजू जांगिड़, राजकीय उप्रा विद्यालय ढाणी बागरिया से राम दयाल गुर्जर एवं राजकीय उप्रा विद्यालय ढाणी बैरवा से रामप्रसाद भील ने छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रधानाचार्य रंगलाल बैरवा ने बताया कि मेले में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को जलपान करवाया एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। यह जानकारी शाला के पुस्तकालय अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम नकवी ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here