नवनिर्वाचित सरपंच ने सार्वजनिक शौचालय की रखी आधार शिला

0
99

ग्राम पंचायत बरोल के नवनिर्वाचित सरपंच हनुमान गुर्जर ने स्वच्छ भारत अतभियान को सार्थक बनाने के लिए राजीव गांधी सेवा केन्द्र परिसर में सार्वजनिक शौचालय निर्माण के लिए आधार शिला रखी। दो लाख रूपयों की लागत से बनने वाले इन सार्वजनिक शौचाालय के निर्माण से राजीव गांधी परिसर के साथ ही पटवार भवन में आने-जाने वाले लोगों को सुविधा प्राप्त हो सकेगी। सरपंच हनुमान गुर्जर ने बताया कि राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर पूर्व में निर्मित शौचालयों के जर्जर होने पर नवीन शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा हैं। गुर्जर ने बताया कि देश में चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान को सार्थक बनाने के साथ ही गंदगी से मुक्ति दिलाने के लिए शौचालय निर्माण आवश्यक है। इससे न केवल गंदगी से निजात मिलेगी अपितु गंदगी जनित बिमारियों से भी लोगों को छ़टकारा मिलेगा। ग्राम विकास अधिकारी रामनिवास बाना ने बताया कि पूर्व में निर्मित शौचाालयों के क्षतिग्रस्त होने पर नवीन शौचालयों की स्वीकृति जारी की जा चुकी थी। शौचालय निर्माण के लिए विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर शौचालय निर्माण के लिए आधार शिला रखी गई। इस अवसर पर उपसरपंच भंवर कंवर, वाडऱ्पंच कैलाश सेन, घीसीदेवी, कमलीदेवी, सहित कनिष्ठ अभियंता पंचायत समिति मालपुरा के हनुमान चौधरी भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here