नवीन मतदाताओं ने दिखाया उत्साह, नाम जुड़वाने के लिए लगी कतारे

0
39

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत रविवार को उपखण्ड क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके तहत सभी बूथों पर मौजूद बीएलओ के समक्ष नवीन मतदाता सबंधित मतदान केन्द्रों पर पहुंचे तथा अपनी पहचान के दस्तावेज उपलब्ध करवाते हुए अपने नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किया। इस दौरान मतदाताओं में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने को लेकर उत्साह नजर आया। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 के तहत मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के नाम जोडऩे व हटाने तथा संशोधन कराने का कार्य प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक किया गया। पुरानी तहसील स्थ्ज्ञित राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्थित मतदान केन्द्र पर बीएलओं रामधन माली ने बताया कि ऐसे मतदाता जों कि एक जनवरी 2021 को 18 वर्ष की पूर्ण आयु प्राप्त कर रहे है उनके नाम मतदाता सूची में जुड़वाने की कार्रवाई की गई है। निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम डॉ. राकेश कुमार मीणा, तहसीलदार गंभीर सिंह, विकास अधिकारी सतपाल सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया तथा बूथों पर मौजूद बीएलओं द्वारा संधारित की जा रही कार्रवाई का अवलोकन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here