न्यू पेंशन स्कीम एंप्लाइज फेडरेशन ऑफ राजस्थान के प्रदेश संयुक्त सचिव जयराम जाट एवम् मालपुरा ब्लॉक अध्यक्ष कजोड़ मल चावला के नेतृत्व में आज डाक बंगले में मालपुरा विधायक कन्हैया लाल चौधरी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देकर नई पेंशन को हटाकर पुरानी पेंशन लागू करवाने एवम् सभी कार्मिकों प्रबोधक, शिक्षकों की वेतन विसंगति से संबंधित प्रश्नों को विधानसभा में पुरजोर तरीके से उठाने की मांग का ज्ञापन सौंपा गया जिसमें वरिष्ठ कार्यकर्ता हनुमान जाट ,राजेंद्र माली ,श्रवण जाट ,श्योराज़ बंबेरवाल ,पूरण कुमार पारीक, नंदकिशोर शर्मा, हनुमान माली एवं लालचंद शर्मा ,नारायण सिंह राजपूत ,हनुमान सैनी ,बजरंग लाल बेरवा ,मदनलाल एवं कन्हैयालाल अजमेरा ,किशन लाल जाट कृष्णावतार विजय सहित अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे