लॉयनेस क्लब मालपुरा परिवार की एक आवश्यक बैठक रविवार को आयोजित की गई। बैठक में कोरोना संक्रमण से बचाव पर समाज में खासकर महिलाओं को जागरूक किए जाने पर चर्चा की गई। इस बीच कुसुम जैन ने सभी सदस्यों को जानकारी देते हुए बताया कि महिलाएं किस प्रकार आवश्यक सावधानियां बरत कर स्वयं का एवं बच्चों का ध्यान रखे तथा उन्हें संक्रमणमुक्त रख सके। बैठक में क्लब सदस्यों द्वारा नए सत्र 2020-2021 की नवीन कार्यकारिणी गठित की गई जिसमें लॉयनेस अध्यक्ष-श्रीमती पिंकी जैन, सचिव-श्रीमती रेखा जैन, कोषाध्यक्ष-श्रीमती सीमा शर्मा साथ ही एरिया ऑफिसर-श्रीमती कुसुम जैन, कैबिनेट मेबर-श्रीमती उषा धनजानी व अरूणा पाराशर को बनाया गया। सत्र-2018-2019 की अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा विजय, सचिव-सोनिया टाक, कोषाध्यक्ष-श्रीमती गायत्री विजय ने नई कार्यकारिणी गठित कर उनका स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दी। यह जानकारी सोनिया टाक द्वारा दी गयी।