सम्पूर्ण उपखंड क्षेत्र के सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई गई। जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्यालय पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर गुरूवार को उच्च माध्यमिक आर्दश विद्या मन्दिर के तत्वाधान में पुष्पाजंली व विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य जटाशंकर शर्मा ने बताया कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर नगरपालिका के पास स्थित सुभाष सर्किल पर सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा को पुष्पाजंली अर्पित की गई। इस अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने अपने अपने विचार प्रकट करते हुए सुभाष चन्द्र बोस के जीवन चरित्र से जुडे अनेक पहलुओं पर विस्तार से जानकारी देते हुए बोस को याद किया गया। इस अवसर पर विद्यालयों मे कई प्रकार के कार्यक्रमो के साथ ही प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। पालिकाध्यक्ष आशा-महावीर नामा, ईओं सीमा चौधरी, डॉ. राकेश जैन, डॉ. अंकित जैन, शेरसिंह राजावत एवं पार्षदगणों सहित शहर के गणमान्य नागरिकों ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पसुमन अर्पित करते हुए नमन किया। स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल में भी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई गई। प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद दरोगा ने द्वीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने आजादी के दीवाने सुभाष चन्द्र बोस की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य सिंह ने विद्यार्थियों से बोस के जीवन से प्रेरणा लेकर देशहित में कार्य करने का आह्वान किया। इस अवसर पर हनुमान प्रसाद, गजेन्द्र, सत्यनारायण, भागचंद, बृजमोहन, गोपाल, शहनाज, हंसराज, जितेन्द्र, रामजीलाल सहित अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अरविन्द त्रिपाठी ने किया। इसी क्रम में पचेवर माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर में भी बोस की जयंती मनाई गई। विद्यार्थियों ने घोष पर लय, ताल के साथ पथ संचलन निकाला। लावा व डिग्गी ग्राम में भी आदर्श विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने पथ संचलन निकाला।