कोरोना से प्रभावित हुए शिक्षण को व्यवस्थित करने पर व चिकित्सा विभाग की गाइड लाइन को फॉलो करते हुए सुरक्षा उपकरणों के साथ निर्देशो की पालना करते हुए विभागीय निर्देशानुसार स्कूल संचालन हेतु तैयारी रखने पर चर्चा की गई। बैठक मे रमाकान्त पाठक, मधुसूदन पारीक, प्रकाशचन्द पाटनी, छीतर शर्मा डिग्गी, विनोद शर्मा लाबा, विनोद शर्मा टोरडी,जाकिर लावा, राकेश व्यास पचेवर, सहित लगभग 70 से ज्यादा स्कूल संचालक मौजूद रहे।