एनसीसी कैडेट्स ने सी ए टी सी कैंप में प्रतियोगिता में किए पदक प्राप्त

0
46

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा के एनसीसी कैडिट्स ने वीआईपी कैंपस जयपुर में आयोजित सी ए टी सी कैम्प में 20 से 29 अगस्त तक विभिन्न प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किए। व्याख्या डॉ. राजकुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वाद-विवाद प्रतियोगिता में राजेश शर्मा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। वही शूटिंग रेंज में चंचल कंवर, ग्रुप डांस में अशोक गुर्जर, दीपक, अनुराग व कल्चर प्रतियोगिता में महेश शर्मा, जीतराम ने रजत पदक प्राप्त किया है। डॉ. वर्मा ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। जिसका श्रेय प्रधानाचार्य गिरधर सिंह के कुशल नेतृत्व व एनसीसी अधिकारी व्याख्याता रामेश्वरलाल शर्मा की कड़ी मेहनत का परिणाम है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य गिरधर सिंह ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं एवं प्रभारी रामेश्वर लाल शर्मा को बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here