‘मेरे सपनों का भारतः आत्मनिर्भर भारत‘ पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन

0
45

एस.एस. जैन सुबोध स्नातकोत्तर (स्वायत्तषासी) महाविद्यालय में शुक्रवार दिनांक 12 फरवरी 2021 से दो दिवसीय ऑनलाइन राष्ट्रीय कार्यशाला का आरम्भ हुआ। ‘मेरे सपनों का भारतः आत्मनिर्भर भारत‘ विषय पर आयोजित इस दो दिवसीय ऑनलाइन राष्ट्रीय कार्यषाला के मुख्य अतिथि डॉ. आलोक त्रिपाठी,Vice Chancellor, Sardar Patel University of Police Security and Criminal Justice, Jodhpur ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान इस वैष्विक कोरोना महामारी के समय देष की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए चलाया गया एक महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम है। उन्होंने हमारे प्रधानमंत्री जी की आत्मनिर्भर भारत योजना की अवधारणा से अवगत कराते हुये कहा कि इस कठिन समय में देष अपनी जरूरत की अधिकांष वस्तुओं को अपने स्व-रोजगार के माध्यम से बनाकर आत्मनिर्भर बन सकता है। जिससे हमें किसी भी वस्तु की आवष्यकता होने पर किसी अन्य देष पर आश्रित न होना पड़े। कार्यषाला को संबोधित करते हुये कर्नल ए.के.एस. पिल्लई, Additional Director DIITM, HQ DRDO New Delhi ने कहा कि कोरोना काल में डी.आ.डी.ओ. ने देष की अमूल्य योगदान दिया। उन्होंने इस दौरान पी.पी.ई. किट, हैण्ड सेनेटाइजर, मास्क, वेन्टीलेटर इत्यादि का निर्माण किया तथा देष को आत्मनिर्भर बनाने की ओर कदम बढ़ाये। कार्यषाला के प्रारम्भ में महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. के.बी. शर्मा ने सभी अतिथियों, वक्ताओं एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुये आत्मनिर्भर भारत अभियान की सराहना की। उन्होंने कहा कि लोकल को वोकल बनाएँ और अधिक से अधिक स्वदेषी वस्तुओं को अपनायें जिससे इस संकट के दौर में देष आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर हो सके। कार्यशाला को प्रो. राजेष गुप्ता, MNNIT, Prayagraj एवं भक्ति शर्मा,Sarpanch, Barkhedi Abdullah, Bhopal ने भी सम्बोधित किया। इस कार्यषाला में देष के विभिन्न राज्यों के विद्यार्थियों ने षिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, मेडिसिन, बायोफील्ड आदि विषयों पर ऑनलाइन पोस्टर प्रदर्षित किये। इस राष्ट्रीय कार्यषाला की संयोजिका डॉ. अनु मल्होत्रा ने सभी का आभार प्रकट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here