। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बुधवार को राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन किया गया। राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 4 फरवरी से 10 फरवरी तक जागरूक ता सप्ताह मनाया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालपुरा में आज डॉ प्रवीण कुमार ने संभावित मरीजों की स्क्रिनिग की। डॉ नासिर ने मुख केंसर की विस्तार से जानकारी दी। वही सीएच सी प्रभारी डॉ अर्जुन दास ने लोगो को हाइजिंन व स्वच्छता की जानकारी से अवगत कराया। स्किनिंग के तहत आज 40 मरीजों की व 20 अस्पताल स्टाफ कर्मचारियों का चेकअप किया गया। इस अवसर पर डेंटल टेक्नीशियन रामराज, सी. लेब टेक्नीशियन मुजाहिद निखिल कुमार उपस्थित रहे।