पचेवर थाना क्षेत्र की नगर ग्राम पंचायत के सीतापुरा गांव में सरकारी विद्यालय के पास 8 मृत अवस्था में व 1 घायल अवस्था में राष्ट्रीय पक्षी मोर मिले।  ग्रामीणों ने आसपास में तलाश करने के बाद दो शिकारियों को दबोचा वही ग्रामीणों ने शिकारियों के पास से दो मोर का पका हुआ मांस भी बरामद किया गया। ग्रामीणों का कहना कि उन्हें बच्चों के माध्यम से सूचना मिली थी। ग्रामीणों द्वारा पचेवर थाने में सूचना दी जिसके बाद थाना पुलिस घटना स्थल पहुंची, जहां भीड़ ने पुलिस को मोर का पोस्टमार्टम करा कर अपराधियो को गिरफ्तार करने की मांग रखी वही मांग मानने पर अपराधियों को पुलिस को सुपुर्द किया। पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड के निर्देशों पर पचेवर थाना पुलिस ने आरोपी कजोड बागरिया व सीताराम बागरिया निवासी पचेवर थाना क्षेत्र बागरियों की ढाणी को गिरफ्तार किया। वहीं वन विभाग ने पोस्टमार्टम के बाद मृत मोरों को दफनाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here