नगरपालिका में अध्यक्ष पद पर नामा ने पदभार ग्रहण किया

0
51
Acting Municipal President Asha Nama again got the charge of the post of President for the next 60 days
Acting Municipal President Asha Nama again got the charge of the post of President for the next 60 days

स्वायत्त शासन विभाग जयपुर द्वारा तत्कालीन नगरपालिकाध्यक्ष सोनिया सोनी के निलम्बन के पश्चात विभाग की ओर से कार्यवाहक अध्यक्ष पद पर पूर्व पालिकाध्यक्ष व पार्षद वार्ड 21 आशा नामा नियुक्त किए जाने के आदेश जारी किए गए थे। शनिवार को आशा नामा मालपुरा पहुंची जहां से टोल नाके से समर्थक उन्हें जुलूस के रूप में मालपुरा नगरपालिका लेकर पहुंचे जहां नामा ने अध्यक्ष पद की कुंर्सी संभाली। इस अवसर पर आयोजित समारोह में कांगे्रस जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि के रूप में युवा नेता हंसराज गाता, ब्लॉक कांगे्रस अध्यक्ष रामदेव बैरवा, नगरपालिका प्रतिपक्ष नेता एडवोकेट हनीफ, पचेवर सरपंच प्रतिनिधि व युवा नेता घनश्याम गुर्जर सहित अन्य मौजूद रहे। नामा ने विधिवत रूप से अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण कर सबको साथ लेकर शहर के विकास का वायदा दोहराया। मौके पर मौजूद लोगों ने नामा को बधाईयां दी। गौरतलब है कि स्वायत्त शासन विभाग की ओर से तत्कालीन अध्यक्ष सोनिया सोनी के निलम्बन के पश्चात आशा नामा को 60 दिवस के लिए कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इधर तत्कालीन नगरपालिकाध्यक्ष सोनी निलम्बन को लेकर उच्च न्यायालय में वाद दायर कर चुकी है जिस पर 10 मई को सुनवाई होनी है। राज्य सरकार द्वारा केवियट दायर किए जाने के कारण दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद ही निर्णय होना शेष है। जिसको लेकर शहर में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है। न्यायालय से किसी तरह की राहत मिलना नहीं मिलना भविष्य के गर्भ में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here