मुस्लिम धर्मावलबियों ने सोमवार को हर्षोल्लास के साथ ईद का पर्व मनाया। रविवार को देर शाम चांद दिखने के साथ ही सोमवार को ईद मनाए जाने की तैयारियां शुरू हो गई। रमजान के पवित्र माह में रोजे रखने वाले रोजेदारों ने घरों में ही नमाज अता कर देशवासियों की खुशहाली की कामना की व मानवता को महामारी से मुक्त करने की दुआ मांगी। लॉकडाउन के दौरान सभी मुस्लिम धर्मावलबियों ने सरकारी एडवायजरी की पालना करते हुए सौश्यल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए ईद का पर्व मनाया। मुस्लिम भाईयों ने एक-दूसरे की कुशल-क्षेम पूछते हुए मुबारकबाद दी। पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में शहर काजी वकार अहमद ने ईदगाह पहुंचकर नमाज अता की व अमन-चैन की दुआ मांगी। सभी जनप्रतिनिधियों ने भी ईद पर मुस्लिम भाईयों को ईद की मुबारकबाद दी। शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था की पालना के लिए बडी संख्या में अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया गया तथा एएसपी गोवर्धन लाल सौंकरिया, पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड, थानाधिकारी रवीन्द्र सिंह शेखावत दिन भर शहर में गश्त करते रहे।