कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए देश के जवानो को कस्बे में शनिवार को मुस्लिम समुदाय द्वारा श्रद्धाजंलि अर्पित कर मौन जुलुस निकाला गया। मुस्लिम समुदाय की ओर से घटना की कडे शब्दों में निंदा करते हुए दोषियों एवं आतंकवादी संगठनों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाए जाने का आग्रह किया गया है। इस अवसर पर मुस्लिम समाज की ओर से एसडीएम को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया शनिवार को मुसाफिर खाने में एकत्रित होकर घटना की कडे शब्दों में निंदा की साथ ही सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर हादसे में हताहत हुए शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। मुसाफिर खाने से न्यायालय परिसर तक मौन जुलुस निकालते हुए मालपुरा उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पंहुचकर उपखण्ड अधिकारी अजय कुमार आर्य को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले की निन्दा की