77 वां स्वतंत्रता दिवस मालपुरा कस्बे सहित सम्पूर्ण उपखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मालपुरा नगर पालिका में पालिका अध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष सोनी ने सभी शहरवासियों के सुख समृद्धि की कामना करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी साथ ही शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने की जनता से अपील की। पालिका अध्यक्ष सोनी ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और देश के लिए बलिदान हुए अमर बलिदानियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की तथा कहा कि शहीदों के लिए बने स्मारक हमें आजादी की याद दिलाते हैं। आज पूरा देश 77 वाँ स्वतंत्रता दिवस मना रहा है मैं आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देती हूँ और साथ ही आज के दिन उन शहीदों को ज़रूर याद करना चाहूंगी जो हमारे देश के लिए शहीद हुए उन्हीं के बलिदान की वजह से आज हमारा देश आज़ाद है और हम लोग सुकुन की जिंदगी जी रहे हैं। इस दौरान कार्यवाहक ईओ सहदेव सिंह मंडा, शहर अध्यक्ष त्रिलोक जैन, पार्षद मोनिका सोनी, नेहा विजयवर्गीय, ललिता सिन्धी, युधिष्टर सिन्धी, रमेश पारीक, डॉ. अंकित जैन, मणिशंकर सैनी, अतीक, मरगूब अहमद, कंचन देवी खारोल, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश विजय, शहर महामंत्री नोरत बिलवाल सहित पालिका के कर्मचारी एवं संैकडों की संख्या में गणमान्य नागरिक, स्टार किडस स्कूल के संैकडों विद्यार्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम में गृह रक्षा विभाग के गृहरक्षकों ने ध्वजारोहण के साथ ही राष्ट्रगान पर सलामी दी गई। स्वतन्त्रता दिवस समारोह में अच्छा काम करने वाले भूर अली संविदा कर्मचारी, कनिष्क कुमावत कनिष्क तकनीकी सहायक, मोहित विजय कनिष्ठ सहायक, राजेश कुमार, राजेन्द्र कुमार जमादार, शुभम बिलवाल, खलील अहमद, शब्बीर अहमद भिश्ती, पिंकी सोदे, सुमित्रा नकवाल, रामराज सागर, सोहनी सफाई कर्मचारी सहित विनोद, दीनदयाल, इकबाल, शरीफ, भागचन्द, मीरा, ज्योति, कृष्णा, अमन, कुसुम, नन्दकिशोर, गृहरक्षक शाबिर, रामदेव, आरिफ, अकरम, अशोक, शिवराज सहित 50 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद स्कूली छात्र छात्राओं को मिठाई पुरस्कार वितरण किया गया।