मालपुरा नगरपालिका अध्यक्ष सपना टेमानी ने कनिष्ठ लिपिक निहाल चंद जैन को वरिष्ठ लिपिक पद के लिए पदोन्नति की गई है एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी प्रीतम दास सिंधी को कनिष्ठ लिपिक पद के लिए पदोन्नति की गई है। पालिकाध्यक्ष टेमाणी की ओर से दोनों कर्मचारियों के लिए पदोन्नति का आदेश जारी किया गया है। कर्मचारियों के हित में उठाए गए इस कदम के लिए सभी कर्मचारियों ने पालिकाध्यक्ष का आभार जताया है। पालिकाध्यक्ष टेमाणी द्वारा कार्यो के लिए नगरपालिका पहुंचने वाले आमजन को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से उठाए गए इस कदम की सर्वत्र सराहना की जा रही है।