एक ओर जहां सर्वत्र कोरोना के संक्रमण की दूसरी लहर के तेजी से फैलते संक्रमण से बढ़ रहे मौत के आंकडे पूरे देश में भय का माहौल उत्पन्न कर रहे है वहीं इस महामारी से लड़ाई के लिए भामाशाह एकजुट होकर अपना सर्वस्व देकर मानवता की रक्षा के लिए कदम बढ़ाते नजर आ रहे है। इसी क्रम में नगर पालिका मालपुरा के पालिका उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल ने नगर पालिका से मिलने वाले 1 वर्ष का वेतन व भत्ता मुख्यमंत्री राहत कोष में कोविड 19 में देने की घोषणा की। इस घोषणा पर पालिका उपाध्यक्ष के इस कार्य की कस्बावासियो ने भी सराहना की। पालिका उपाध्यक्ष अग्रवाल ने 1 वर्ष का वेतन व भता मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की। जैन शहर के एक धार्मिक, व्यवसायी व्यक्तित्व के रूप में जाने जाते है। पिछले 33 वर्षो से श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वाधान में खाटूश्याम के लिए पैदल यात्रा ले जाने, प्रति वर्ष डिग्गी कल्याण धणी के मेले में श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वाधान में भंडारे का आयोजन किए जाने सहित जयपुर में दवा व्यवसाय का कार्य करने वाले अग्रवाल ने पिछले वर्ष कोरोना काल में हर मरीज को जयपुर में मिलने वाली दवाईयों की प्रतिदिन मालपुरा में ही उपलब्धता करवाकर समाजसेवा के कई उदाहरण प्रस्तुत किए है। अग्रवाल वर्तमान में मालपुरा नगरपालिका में वार्ड 15 से पार्षद चुने गए है तथा नगरपालिका उपाध्यक्ष के पद पर काबिज है।