पालिकाध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी ने सामुदायिक भवन निर्माण की नींव रखी

0
22
1-वार्ड 19 में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए वेदिक मन्त्रोच्चार के साथ भूमि पूजन कर नींव रखते हुए पालिकाध्यक्ष सोनी व गणमान्य नागरिक
1-वार्ड 19 में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए वेदिक मन्त्रोच्चार के साथ भूमि पूजन कर नींव रखते हुए पालिकाध्यक्ष सोनी व गणमान्य नागरिक

नगरपालिका मालपुरा की पालिकाध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी द्वारा विकास के आयाम को मूर्तरूप देते हुए गुरूवार को वार्ड नं. 19 में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। इस दौरान भवन निर्माण की नींव रखी गई। पालिकाध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी ने अधिशाषी अधिकारी नवरतन शर्मा, पुरूषोतम शर्मा, रामअवतार शर्मा, रघुवीर शर्मा, मनोज शर्मा, विमल जैन (लड्डू) मिर्च सेठ, सोरभ सिंघी, रामकल्याण विजय, रामपाल टेलर, सुनिल दुबे की उपस्थिति में मंत्रोच्चारण व पूजा के साथ नींव स्थापित की गई। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि पालिका द्वारा शहर के विकास के लिये 4 करोड़ की निविदा आमंत्रित की गई थी जिसमें सफलतम संवेदकों को कार्यादेश जारी किये जा चुके है। निर्माण कार्यों को गति प्रदान करते हुए आज पालिकाध्यक्ष द्वारा वार्ड नं. 19 में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य की नींव रख की गई है। भूमि पूजन के समय उपस्थित वार्ड वासियों ने पालिकाध्यक्ष सोनी का जोरदार स्वागत किया गया एवं वार्ड नं 19 में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य करवाये जाने के लिये आभार जताया। सामुदायिक भवन शिलान्यास समारोह में महिलाएं भी उपस्थित रही। वार्डवासियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने पर वार्डवासियों में हर्ष का माहौल है। सामुदायिक भवन का भूमि पूजन कृष्णगोपाल शर्मा पण्डित ने करवाया। पालिकाध्यक्ष सोनी ने बताया कि आगामी दिनों में शहर में कई बडे विकास कार्य करवाए जाने की योजना तैयार की गई है जिससे शहर का सौन्दर्य बढने के साथ-साथ आमजन को सुविधा मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here