पालिकाध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी व ईओ सुरेन्द्र सिंह मीणा ने सदरपुरा रोड पर स्थित गोपाल गौशाला का गुरूवार को निरीक्षण किया।
अपने उत्पाद, ब्रांड या प्रतिष्ठान के प्रचार-प्रसार हेतु अखबार व वेबसाइट पर विज्ञापन देने हेतु संपर्क करे
इस दौरान समिति द्वारा भी विभिन्न मांगों को लेकर पत्र सौपा गया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष सोनी ने कहा की गोशाला में हरसंभव सहयोग के लिये पूरा बोर्ड तैयार है।
बीमार गायों के लिए भी एम्बुलेंस की जल्द व्यवस्था की जाएगी, साथ ही पालिकाध्यक्ष सोनी ने हाई मॉस्क लाइट लगवाने की बात कही। अंत में गोपाल गोशाला समिति ने पालिकाध्यक्ष व ईओ का धन्यवाद ज्ञापित किया।