नगरपालिका पालिकाध्यक्ष का चौथी बार पालिकाध्यक्ष का पद पर कार्यभार संभालने के बाद पालिकाध्यक्ष आशा नामा ने कोर्ट परिसर में संचालित राज्य सरकार की इंदिरा रसोई योजना का औचक निरीक्षण करते हुए रसोई घर में दिए जा रहे भोजन के स्वाद लिया तथा भोजन के स्वाद को गुणवत्तापूर्ण बताते हुए संचालक को सभी लोगों को गुणवत्तापूर्ण भोजन देने के निर्देश दिए। इस दौरान वार्ड पार्षद भी मौजूद रहे। पालिकाध्यक्ष के आगमन पर इंदिरा रसोई के संचालक की ओर से पालिकाध्यक्ष नामा का स्वागत किया गया।