Municipal councilors submitted a memorandum to the District Collector for getting the grace amount to the street vendors
Municipal councilors submitted a memorandum to the District Collector for getting the grace amount to the street vendors

पथ विक्रेताओं को अनुगृह राशि दिलवाने की मांग को लेकर नगरपालिका मालपुरा पार्षद श्योजीराम, युधिष्ठिर, महेंद्र ने जिला कलक्टर चिन्मय गोपाल को ज्ञापन सौंपा। पार्षदों ने बताया कि दीनदयाल अन्त्योदय योजना शहरी अन्तर्गत लक्ष्यानुसार मालपुरा शहरी क्षेत्र में कुल 239 स्ट्रीट वेण्डरों के फार्म ऑनलाईन करवाये गये थे। जिनमें से मालपुरा शहरी क्षेत्र में निवासरत बीपीएल, अन्त्योदय इत्यादि योजना में चयनित स्ट्रीट वेण्डरों के अलावा कुल 142 स्ट्रीट वेण्डरों को मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार की बजट घोषणा अनुसार अनुगृह राशि दी जानी थी किन्तु मालपुरा शहरी क्षेत्र में आज दिनांक तक भी स्ट्रीट वेण्डरों को अनुगृह राशि जारी नहीं की गई है जिससे पात्र स्ट्रीट वेण्डर योजना के लाभ से वंचित हो रहे है। सभी पार्षदों ने जिला कलक्टर से कोरोना से बेहाल होकर राहत की आस लगाए वैण्डरों को अनुगृह राशि जल्द से जल्द दिलवाए जाने की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here