जाट धर्मशाला डिग्गी में जाट जगत जन जागरूकता मंच जिला टोंक के तत्वावधान में स्नेह मिलन समारोह व मृत्युभोज तिलांजलि स्मारिका विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। संयोजक किशनलाल फरासिया ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह चौधरी, अध्यक्षता सुखराम खोखर एडीएम टोंक, विशिष्ट अतिथि सत्यनारायण दहिया अध्यक्ष धर्मशाला समिति, जयनारायण दहिया अध्यक्ष सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति, श्रीराम नला, मन्ना लाल समाजसेवी रहे। इनके अतिरिक्त रमेश चंद्र खरबास पूर्व तहसीलदार, रामगोपाल बाज्या, गोपाल भलूण्ड्या, हरिराम कुण्डेर, हेमराज कुण्डेर, राजाराम, गोविंद चौधरी पूर्व सरपंच, बृजमोहन जटवाडा, रामधन जावल्या मोजूद रहे। जिसमें समाज के लोग मौजूद रहे। रविवार को जाट धर्मशाला डिग्गी, तहसील मालपुरा, जिला टोंक में आयोजित समारोह में जयनारायण दहिया अध्यक्ष सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।