अवैध बजरी खनन पर कार्रवाई के दौरान कांस्टेबल नंद सिंह की मृत्यु के मामले में श्री राजपूत सभा तहसील मालपुरा के अध्यक्ष धनसिंह राजावत के नेतृत्व में जिला कलक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक टोंक के नाम उपखंड अधिकारी मालपुरा व पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड को ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में अवगत करवाया गया कि उपखंड प्रशासन टोडारायसिंह द्वारा अवैध बजरी खनन पर कार्रवाई करने के दौरान अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर के नीचे दबने से हेड कांस्टेबल नंद सिंह की मौके पर मृत्यु हो गई थी। नंद सिंह हेड कांस्टेबल के परिवार को सुविधाएं राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवाने हेतु मांग पत्र सौंपा गया है। मांग पत्र में मांग की गई है कि नंद सिंह हेड कांस्टेबल को शहीद का दर्जा दिया जाए तथा परिवार का विशेष पेंशन अवार्ड स्वीकृत किया जाए। परिवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से पांच लाख रूपयों की आर्थिक सहायता स्वीकृत की जाए। मृतक आश्रित के परिवार को अनुकंपा नियुक्ति की कार्रवाई करवाई जाए। मृतक की आर्थिक स्थिति को देखते हुए पुलिस विभाग द्वारा अतिरिक्त आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करवाई जिससे पीडीत परिवार को सम्बल मिल सके।