जी आर एजुकेशनल सोसायटी के तत्वाधान में एमपीएस स्कूल में कल आयोजित होगा प्रतिभा सम्मान समारोह

0
63

बृजलाल नगर स्थित एमपीएस शिक्षण संस्थान में रविवार को जीआर एजुकेशनल सोसायटी के तत्वाधान में विप्र प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें समाज की शैक्षणिक प्रतिभाओं के साथ-साथ सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में विशिष्ठ पहचान रखने वाली 55 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। समिति के नन्दकिशोर श्रोत्रिय व मणिशंकर रूंथला ने बताया कि जीआर एजुकेशनल सोसायटी व आयोजन समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस प्रतिभा सम्मान समारोह में कक्षा 10, 12 व स्नातक स्तर सहित राजकीय खेलकूद में राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाले प्रतिभागयिों व जुलाई 2017 के बाद किसी भी विभाग में राजकीय सेवा में नियुक्ति प्राप्त करने वाले विप्रजनों सहित सामाजिक क्षैत्र में विशेष योगदान देने वाले समाजबंधुओं को विप्र रत्न की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। समिति की ओर से शैक्षणिक क्षेत्र सहित समाजसेवा के क्षेत्र से 55 से अधिक प्रतिभाओं को चयनित किया गया है। आयोजन में पार्षद श्योजीराम शर्मा, कन्हैयालाल पीपलवा, योगेश गोवला, भवानीशंकर दाधीच, एडवोकेट विपिन शर्मा, नरेन्द्र बील, मधु पारीक, शिवरतन शर्मा, राकेश श्रोत्रिय, रविशंकर, राजेश पंचोली, श्यामसुंदर पारीक, कपिल दाधीच, अशोक दाधीच सहित अन्य विप्रबंधु सक्रिय भागीदारी निभा रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here