टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सांसद सुखवीर सिंह जौनापुरिया व नवनिर्वाचित जिला प्रमुख सरोज नरेश बंसल सोमवार को डिग्गी पहुंचे जहां उन्होंने विश्वप्रसिद्ध कल्याण धणी के मंदिर पहुंचकर श्रीजी महाराज के चरणों में ढोक लगाई एवं देशवासियों की खुशहाली की कामना की। सभी ने कल्याण महाराज का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर मंदिर पुजारी की ओर से सांसद जौनापुरिया एवं जिला प्रमुख बंसल को दुपट्टा एवं श्रीफल भेंट किया। इस अवसर पर सांसद जौनापुरिया ने तत्कालीन भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा देवस्थान विभाग द्वारा 56 करोड रूपयों से विकास करवाए जाने की योजना के आज तक पूर्ण नहीं करने पर आश्चर्य जताया। उन्होंने कहा कि सत्ता का संघर्ष कर रही अशोक गहलोत की कांगे्रस सरकार में विकास अवरूद्ध हो गया है। विश्वप्रसिद्ध डिग्गी मंदिर के लिए बनाई विकास की योजनाओं में लापरवाही बरतना एवं आज तक कार्य पूर्ण नहीं होना अत्यन्त दुखद है। सांसद ने चुटकी लेते हुए कहा कि भगवान के कोप से डरना चाहिए। इस अवसर पर जिलाप्रमुख बंसल ने विकास का वायदा दोहराते हुए कहा कि सम्पूर्ण टोंक जिले में जिला परिषद के माध्यम से विकास के नए आयाम स्थापित किए जाऐंगे एवं भाजपा के ध्येय वाक्य सबका साथ-सबका विकास का सपना पूरा किया जाएगा। जिलाप्रमुख बंसल ने जीत को कल्याणधणी के चरणों में समर्पित करते हुए समय-समय पर करोडों श्रद्धालुओं की धार्मिक आस्था के केन्द्र डिग्गी धाम के विकास के लिए योजना तैयार किए जाने का भरोसा दिलाया।