केंद्रीय भेड एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर मालपुरा में शुक्रवार को दौसा लोकसभा सांसद जसकौर मीणा संस्थान के विभिन्न सेक्टर्स पर संस्थान के पशु सिरोही बकरी एवं पशु पोषण विभाग मे स्टॉल फेड भेड, विभिन्न प्रकार चारा, दाना ओर पैलेट फीड बनाने के बारे में जानकारी के साथ वैज्ञानिक तरीके से छोटे पशुओ के पालन के बारे मे जाना। संस्थान निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने सांसद मीणा का संस्थान के उत्पाद से स्वागत करते हुई संस्थान की वर्ष भर किसानों के लिए की जा रही गतिविधियों की चर्चा विस्तार से की गई। राष्ट्रीय पशुधन मिशन मे जसकौर मीणा द्वारा बकरी पालन इकाई शुरुआत करने के लिए संस्थान की 10 सिरोही बकरी एवं एक बकरा खरीदकर अपनी शबरी फार्म पर संस्थान की पहले से मौजूद रेवड को स्ट्रेंथन करने के उदेश्य से संस्थान के भ्रमण के लिए सांसद मीणा अविकानगर पंहुची। जिससे उनके सिरोही बकरी पालन की इकाई छोटी यूनिट (100 पशु ) अपने फार्म पर स्थापित हो सके। सांसद मीणा के भ्रमण के दौरान विभिन्न विभाग के अध्यक्ष डॉ सिद्दार्थ सारथी मिश्रा, डॉ रणधीरसिंह भट्ट, डॉ गणेश जी. सोनावाने एवं संस्थान के वैज्ञानिक डॉ सुरेश चंद शर्मा ओर डॉ अमरसिंह मीना उपस्थित रहे एवं संस्थान के बारे मे सभी तरह के सवाल जवाब पर विस्तार से चर्चा की गई। सांसद मीणा पहले से ही 5 सिरोही बकरी अविकानगर संस्थान से मार्च 2021 में लेकर गई थी जिनसे अभी तक 1.5 लाख के पशु बेच कर वर्तमान मे 35 पशुओ का रेवड रखे हुई है ओर बताया कि गाँव के आर्थिक रूप से कमजोर तबके ओर जहाँ वर्षा आधारित खेती हो वहां ये पशु किसानो को मजबूत आजीविका दे सकते है ऐसा मैंने बकरी फार्म पर पालकर अनुभव प्राप्त किया है। दौसा ओर सवाई-माधोपुर मे सांसद मीणा का साबरी फार्म समेकित खेती (बागवानी, डेरी, सब्जियाँ ओर फल एवं उनका वैल्यू एडिशन) पर एक अच्छा स्टार्टअप ओर उद्यमी की पहचान पुरे क्षेत्र के साथ राजस्थान में बनाया हुआ है। संस्थान के मीडिया प्रभारी वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ अमरसिंह मीना द्वारा भ्रमण कार्यक्रम की जानकारी से अवगत कराया गया।