श्री राम सेवा परिवार मालपुरा द्वारा रविवार को विजयवर्गीय सेवा सदन में 18+ आयु वर्ग के वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया इस दौरान 18 प्लस आयु वर्ग में वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह नजर आया। इससे पूर्व श्री राम सेवा संस्थान ने शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी, पार्षद पति दिनेश विजय सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। दिनेश विजय ने बताया कि श्री राम सेवा परिवार संस्थान मालपुरा द्वारा आयोजित वैक्सीनेशन शिविर विजयवर्गीय सेवा सदन में सम्पन्न हुआ, जिसके अन्तर्गत 18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगों के को वैक्सीन वैक्सीन लगाई गई। शिविर में कुल 401 टीके लगवाए गए। शिविर में पहुंचे चेयरमैन सोनिया मनीष सोनी का श्री राम सेवा परिवार संस्थान मालपुरा के कार्यकर्ताओं ने तुलसी का पौधा लगा हुआ गमला भेंट किया। वैक्सीनेशन शिविर में कार्यरत नर्सिंग कर्मचारी उमा सिस्टर, दिनेश वर्मा सहित अन्य स्टाफ का राम सेवा परिवार संस्थान मालपुरा के दिनेश विजय, गणेश टेलर, गोरधन सोनी, गोवर्धन शर्मा, अभिषेक पाराशर, जानम जैन, संजय विजय, कृष्णावतार पाराशर, संजय भट्ट ने सेनेटाइजर ओर तुलसी का पौधा लगा हुआ गमला भेंट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here